अष्टधातु में क्या क्या होता है?

अष्टधातु में क्या क्या होता है?

अष्टधातु में क्या क्या होता है? आप सभी के मन में कभी ना कभी यह प्रश्न जरूर आया होगा की अष्टधातु आखिर क्या होती हैं क्योंकि हमने ज्योतिष में अष्ट धातु की अंगूठी, कड़ा, ताबीज आदि पहनने के बारे में सुन रखा है और इस कारण जिज्ञासा और भी बढ़ जाती है कि आखिर अष्ट धातु होती कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं उन अष्ट धातुओं के बारे में।

अष्ट धातुएं –

सोना, चांदी,तांबा, जस्ता, रांगा, सीसा, लोहा, पारा

अष्टधातुओं का मनुष्य के स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। यह हृदय को बल देती हैं एवं मनुष्य की अनेक प्रकार की बीमारियों को निवारण करती हैं।अष्टधातु की अंगूठी या कड़ा धारण करने पर यह मानसिक तनाव को दूर कर मन में शांति लाता है। ज्योतिष के अनुसार अष्टधातु पहनने से व्यक्ति में तीव्र एवं सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है।

अष्ट धातु की मूर्तियां , अंगूठियां, ताबीज, छल्ला ग्रह शांति में काम आते हैं लेकिन आजकल अष्ट धातु के नाम पर केवल तीन धातुओं को बेचा जा रहा है,अगर कोई आपको अष्टधातु की कुछ भी वस्तु दे तो आप उसको लैब में टेस्ट करवा सकते हैं आजकल लगभग हर शहर में धातु टेस्ट करने की lab सरलता से उपलब्ध हैं और बहुत कम पैसों में यह जांच हो जाती है।

तुरीय अवस्था किसे कहते हैं?

Visit Our Channel

 

Flowers Name in Hindi and English Blogger Name- Ankit Sahu

Qualification- BE (Information Technology)

नमस्कार दोस्तों, मैं Ankit Sahu https://www.anantdarsana.com/ website का Co-Founder हूँ. मैं Qualification  से एक Engineering Graduate हूँ. इतिहास एवं भगवान से  सम्बंधित लेख लिखना और उसकी जानकारी दूसरों को देना  अच्छा लगता है. मेरी आपसे विनती है की आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे

Share Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king tw